दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विवेक विहार में मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार, 'पुलिस करे सख्ती' - बाइक सवार झपटमार

विवेक विहार इलाके में स्नैचर सरेआम कोटेक बैंक के मैनेजर का बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गए. स्नैचिंग की घटना सीसीटीवी में साफ नजर आई. जब घटना की सूचना देने के लिए मैनेजर पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने थाने के अंदर घुसने नहीं दिया. कोरोना के डर से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के कहा.

bike rider crooks snatched mobile
सीसीटीवी में नजर आए बदमाश

By

Published : Jun 1, 2020, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन में ढील मिलते ही स्नैचिंग की वारदातों में बढ़ोतरी हो गई है. झपटमारों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो घर के बाहर खड़े लोगों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसी घटना विवेक विहार इलाके में भी हुई. जिससे इलाके के लोग खासे दहशत में हैं.

सीसीटीवी में नजर आए बदमाश



बैंक मैनेजर बने निशाना

विवेक विहार इलाके में पिछले चंद दिनों में स्नैचिंग की घटनाएं इतनी बढ़ गई हैं कि लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि वो घर से बाहर किस तरह से निकलें. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि विवेक विहार स्थित कोटेक बैंक के मैनेजर सड़क के किनारे मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे हैं. तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आते हैं और उनका मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं.

'थाने में घुसने भी नहीं दिया'

अपने घर के बाहर ही इन स्नैचरों का निशाना बने संदीप धवन बताते हैं कि झिलमिल तिराहे के पास पिछले तीन चार दिन में स्नैचिंग की कई वारदातें हो गई हैं. लेकिन इसके बाद भी पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

उनका कहना है कि घटना के बाद जब वो शिकायत दर्ज करवाने थाने गए. तो उन्हें अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. कोरोना की वजह से थाने के संतरी ने उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया. ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाने को कहा. उनका कहना है कि खाली सड़कें स्नैचरों को उत्साह बढ़ा रही हैं. ऐसे में पुलिस को अब बैरिकेडिंग कर पिकेट लगानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details