दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

5 लाख की ठगी करने वाले 2 लोगों को लखनऊ से किया गिरफ्तार - 5 लाख 33 हजार की ठगी करने वाले

Big success of South Cyber Police: दक्षिणी दिल्ली साइबर थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 5 लाख 33 हजार 228 रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. उनके पास से छह मोबाइल और आठ एटीएम कार्ड, पासबुक और चेक बुक बरामद किया है.

साढ़े पांच लाख ऑनलाइन पेमेंट की ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार
साढ़े पांच लाख ऑनलाइन पेमेंट की ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 6:45 PM IST

साढ़े पांच लाख ऑनलाइन पेमेंट की ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली साइबर थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. स्टील कम्पनी का अधिकारी बनकर सस्ते रेट पर बिल्डिंग मैटेरियल का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार आरोपियों मोहम्मद कर्म और इकबाल अहमद के पास से पुलिस ने छह मोबाइल और आठ एटीएम कार्ड, पासबुक और चेक बुक बरामद किया है.

साइबर ठगी के पीड़ित विक्रम खट्टर ने ETV भारत को आपबीती बताई. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें टीएमटी बार्स सामग्री की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने गुगल पर टीएमटी बार्स बेचने वाले लोगों की तलाश की. उसके बाद उन्हें एक शख्स का फोन आया और उसने पीड़ित को सस्ती दरों पर टीएमटी बार्स दिलाने की बात कही. पीड़ित आरोपियों के झांसे में आ गया और फिर उनके बताए अकाउंट में 5,33,228 रुपए ट्रांसफर कर दिए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोचा, 20 से ज्यादा आपराधिक मामलों में रहा है शामिल

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि सायबर थाना पुलिस को एक शख्स ने शिकायत दी थी. बताया था कि कैसे ऑनलाइन पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने पीड़ित का नम्बर ब्लॉक कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 419/420/120-बी/34 में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. प्राथमिक जांच में पुलिस ने आरोपियों ने जिन अकाउंट में पैसे लिए थे उनकी जानकारी जुटाई और फिर जहां जहां से पैसे निकाले गए थे उसकी जानकारी इकट्ठा की.

सभी जगह की जानकारी जुटाने के बाद उत्तर प्रदेश के लखनऊ में छापेमारी की गई और फिर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों पर पहले से भी गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में ऑन डिमांड कार चुराने वाले हाइटेक गिरोह का भंडाफोड़, गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details