नई दिल्ली:राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में आयोजित किए गए भारत रंग महोत्सव का आज समापन हो गया, इस दौरान इस महोत्सव में 101 नाटकों की प्रस्तुति की गई. इसके अलावा अलग अलग राज्य के व्यंजन की स्टाल भी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में लगाई गई. जिसमें बिहार का लिट्टी चोखा, पंजाब का पराठा जलेबी और साउथ का डोसा लोगों को पसंद आया.
दर्शकों को पसंद आए फूड स्टॉल अलग-अलग राज्यों से लोक कला की गई प्रस्तुति21 दिनों तक चले इस महोत्सव में अलग-अलग राज्यों से कलाकार अपनी लोक कला की प्रस्तुति करने के लिए भी पहुंचे थे. छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड आदि राज्यों से कलाकार अपने राज्य की लोक कला प्रस्तुत करते हुए नजर आए.
छात्रों में दिखा उत्साहइस महोत्सव में जहां कलाकार अलग अलग राज्य और यहां तक कि विदेशों से भी पहुंचे थे, वहीं इनकी प्रस्तुति के लिए दर्शक भी दूर-दूर से आए. छात्र, लेखक, संगीतकार समेत तमाम लोग NSD में आयोजित किए गए इस भारत रंग महोत्सव की प्रस्तुति देखने के लिए पहुंचे थे. जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज से आए लक्ष्य गर्ग ने बताया कि वह पहली बार इस महोत्सव में थिएटर शो देखने के लिए आए हैं. उन्हें लाइव परफॉर्मेंस देखकर बहुत अच्छा लगा. इसके अलावा उनका कहना था कि महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में बेहद खूबसूरत और क्रिएटिव सजावट की गई है.
लाइव परफॉर्मेंस का युवाओं में क्रेजवही इस महोत्सव में आई छात्रा महिमा अरोड़ा का कहना था कि इस तरीके के महोत्सव से युवाओं में थिएटर को लेकर उत्साह बढ़ रहा है. और जो लोग थिएटर, लाइव परफॉर्मेंस और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के बारे में जानते हैं वह इनमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.