नई दिल्ली: अयोध्या से नेपाल के जनकपुरी जाने वाली भारत गौरव ट्रेन 21 जून से शुरू हो रही है. इसमें यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. आईआरसीटीसी की चैयरमैन रजनी हसीजा ने बताया कि यह ट्रेन दिल्ली से चलकर अयोध्या के रास्ते नेपाल के जनकपुरी जाएगी. दिल्ली में ट्रेन के प्रमोशन के लिए एक मेगा रोड शो भी होगा. भारत गौरव ट्रेन पहली बार श्री रामायण यात्रा पर निकल रही है.
आस्था और संस्कृति के थीम पर यह ट्रेन अयोध्या से जनकपुर के बीच में प्रभु श्रीराम से जुड़े स्थलों को जोड़ने वाली रामायण सर्किट पर चलेगी. भारत गौरव ट्रेन में तृतीय श्रेणी के 14 वातानुकूलित कोच है. इस ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आइआरसीटीसी) कर रहा है. ट्रेन की साज सज्जा से भारतीय संस्कृति व इतिहास की झलकियां देखने को मिलेगी. 21 जून को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू होगी और 18 दिनों का भ्रमण होगा.