नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज में बेटी फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित ये कार्यक्रम महिलाओं को सम्मान देने और समाज के लिए काम करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया.
महिला दिवस 2020: बेटी फाउंडेशन ने सामाजिक कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित - वसंत कुंज
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन बेटी फाउंडेशन ने सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाली 30 महिलाओं को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्हें उपहार और सर्टिफिकेट वितरित किए गए.
बेटी फाउंडेशन
सम्मानित महिलाओं को उपहार और सर्टिफिकेट दिए गए. 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया. बता दें कि ये सभी महिलाएं एनजीओ चला रही हैं. ये महिलाएं समाज के लिए काम कर रही हैं.
बेटी फाउंडेशन ने इन महिलाओं का चयन करके सम्मानित किया ताकि लोग इनसे प्रेरणा लें और ये इसी तरह बढ़-चढ़कर सामाजिक कार्य करती रहें.