नई दिल्ली:राजधानी में हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाने का काम पूरे जोर-शोर से चालू है. अब इन्हें सेकंड डोज भी लगाए जाने लगे हैं, लेकिन अब लोगों में इसको लेकर ज्यादा उत्साह नहीं देखने को मिल रहा है. लाभार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है. दक्षिण दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक समय शुरुआती दौर में टारगेट से ज्यादा 110 लाभार्थियों को एक दिन में टीका लगाया जाता था. वहीं अब यह संख्या घटकर 35 तक पहुंच गई है. शनिवार को मैक्स सुपर स्पेशिलिटी साकेत हॉस्पिटल में शाम चार बजे तक वैक्सीन के पहले डोज के लिए केवल 28 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जबकि इसी सेंटर पर शुरुआती दौर में 110 लोगों को टीके लगाए जाते थे.
दक्षिणी दिल्ली: कोरोना टीकाकरण में कम हुआ लोगों का उत्साह, एक सेंटर में 35 लोगों का टीकाकरण
दक्षिणी दिल्ली में कोरोना के टीके को लेकर धीरे-धीरे लोगों का उत्साह कम हो रहा है. शुरुआती दौर में जहां प्रति सेंटर निर्धारित 100 से 110 तक टीके लगाये जाते थे जो अब घटकर 35 तक सिमट गया है.
कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वालों की कमी
ये भी पढ़ें- दिल्ली: 13,768 को लगा टीका, 1856 हेल्थ वर्कर्स को दिया गया दूसरा डोज