नई दिल्ली: गुरुनानक देव जी का जन्मदिन यानि सिख गुरु पर्व आज है. इस पर्व को प्रकाश पर्व भी कहते हैं. इस दिन गुरुद्वारे को सजाया जाता है. गुरु पर्व के दिन गुरुद्वारे मे भारी भीड़ होती है, लेकिन इस बार कोरोना की मार हर पर्व त्योहार पर पड़ा है और इस मार से अछूता गुरु पर्व भी नहीं है.
गुरु पर्व के पूर्व वसंतकुंज का गुरुद्वारा करवाया गया सैनिटाइज - गुरु पर्व के पूर्व वसंतकुंज का गुरुद्वारा करवाया गया सैनिटाइज
गुरु पर्व के पहले पार्षद मनोज महलावत ने गुरुद्वारे को सैनिटाइज करवाया है. साथ ही लोगों से गुरुद्वारा परिसर में मास्क लगा कर आने की अपील की है.
![गुरु पर्व के पूर्व वसंतकुंज का गुरुद्वारा करवाया गया सैनिटाइज before Guru Parv Vasant Kunj gurudwara was sanitized](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9711183-thumbnail-3x2-kk.jpg)
गुरुद्वारा कमिटी भी लोगों से अपील कर रही है कि गुरुद्वारे में आए लोग कोरोना नियमों का पालन करें. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वो गुरुद्वारा परिसर में मास्क लगा कर ही आएं. कोरोना को देखते हुए पार्षद मनोज महलावत ने अपनी टीम के साथ वसंतकुंज के गुरुद्वारे में पहुंचे और पुरे गुरुद्वारा को सेनिटाइज किया.
इस दौरान मकसद ये था कि गुरु पर्व के दिन गुरुद्वारे में भारी भीड़ होती है और कोरोना से कोई संक्रमित ना हो इसलिए गुरुद्वारे को सैनिटाइज किया गया है. जिसके लिए गुरुद्वारा कमिटी ने पार्षद मनोज महलावत को सम्मानित किया और धन्यवाद दिया. वहीं पार्षद मनोज महलावत ने भी सभी को गुरु पर्व कि शुभकामनायें दी.