दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit के लिए सज रही दिल्ली, वसंत कुंज में खूबसूरत साइकिल ट्रैक और मॉडल रोड बनकर तैयार - सड़कों पर स्ट्रेच में इंफॉर्मेशन कियोस्क भी लग रहे

दिल्ली में होनेवाले जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए राजधानी को खूबसूरती से सजाया जा रहा है. आईजीआई एयरपोर्ट से वसंत कुंज की तरफ आने वाले नेल्सन मंडेला मार्ग पर खूबसूरत साइकिल ट्रैक और मॉडल रोड बनाया जा रहा है. इसका जल्द उद्घाटन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 3:32 PM IST

दिल्ली की सड़कों को बनाया जा रहा है खूबसूरत

नई दिल्ली:जी-20 शिखर सम्मलेन को लेकर राजधानी दिल्ली को खूबसूरत बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके तहत आईजीआई एयरपोर्ट से वसंत कुंज आने वाले नेल्सन मंडेला मार्ग पर खूबसूरत साइकिल ट्रैक और मॉडल रोड बनाया जा रहा है. अब जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा. करीब दो किलोमीटर के स्ट्रेच में बनाए जा रहे इस मॉडल रोड पर साइकिल ट्रैक, पार्क, फव्वारा और अन्य जनसुविधा की व्यवस्था की जा रही है. वसंत कुंज स्थित एंबियंस माल के सामने सड़क के दोनों ओर बनाए जाने वाले इस स्ट्रेच में इंफॉर्मेशन कियोस्क भी लगाए जा रहे हैं. यह मॉडल रोड पीडब्ल्यूडी का सिटी स्केपिंग डिपार्टमेंट बना रहा है.

मॉडल रोड पर सड़क के दोनों ओर छोटे-छोटे पार्क विकसित किए जा रहे हैं. बैठने के लिए पत्थर के बेंच, डिजाइनर लाइटें, फव्वारा, वाटर एटीएम कियोस्क भी लगाया का रहा है. साइकिल ट्रैक के साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. ग्रेनाइट पत्थर से दीवारों को संवारा जा रहा है. डिजाइनर एलईडी लैंप व बेंच के साथ ही रंग-बिरंगी टाइलें लगाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः ISRO Mission: इसरो ने पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान स्वायत्त लैंडिंग मिशन के तहत सफल परीक्षण किया

नेल्सन मंडेला मार्ग दक्षिणी दिल्ली को एयरपोर्ट से जोड़ता है. इस मार्ग पर तीन बड़े माल हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सदस्य देशों के नेता और राजनयिक आएंगे. ऐसे में इस मार्ग से गुजरते हुए, वे स्वच्छ सुंदर दिल्ली की छवि लेकर जाएंगे. वहीं, यहां बने मॉल में आने वाले लोगों को खुले में बैठने की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः Rahul to challenge verdict : कल गुजरात पहुंचेंगे राहुल गांधी, फैसले को देंगे चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details