नई दिल्ली:जी-20 शिखर सम्मलेन को लेकर राजधानी दिल्ली को खूबसूरत बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसके तहत आईजीआई एयरपोर्ट से वसंत कुंज आने वाले नेल्सन मंडेला मार्ग पर खूबसूरत साइकिल ट्रैक और मॉडल रोड बनाया जा रहा है. अब जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा. करीब दो किलोमीटर के स्ट्रेच में बनाए जा रहे इस मॉडल रोड पर साइकिल ट्रैक, पार्क, फव्वारा और अन्य जनसुविधा की व्यवस्था की जा रही है. वसंत कुंज स्थित एंबियंस माल के सामने सड़क के दोनों ओर बनाए जाने वाले इस स्ट्रेच में इंफॉर्मेशन कियोस्क भी लगाए जा रहे हैं. यह मॉडल रोड पीडब्ल्यूडी का सिटी स्केपिंग डिपार्टमेंट बना रहा है.
मॉडल रोड पर सड़क के दोनों ओर छोटे-छोटे पार्क विकसित किए जा रहे हैं. बैठने के लिए पत्थर के बेंच, डिजाइनर लाइटें, फव्वारा, वाटर एटीएम कियोस्क भी लगाया का रहा है. साइकिल ट्रैक के साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. ग्रेनाइट पत्थर से दीवारों को संवारा जा रहा है. डिजाइनर एलईडी लैंप व बेंच के साथ ही रंग-बिरंगी टाइलें लगाई जा रही हैं.