नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय में स्थित डीडीए पार्क में कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का काम जोरों-शोरों से चल रहा है. जहां दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कर्मचारी बढ़ी हुई घास, पेड़-पौधों की छंटाई के साथ साफ-सफाई पर विशेष तौर से ध्यान दे रहे हैं. जिससे आने वाले लोगों को यहां परेशानी का सामना ना करना पड़े.
लाडो सराय: DDA पार्क की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से हुआ शुरू - municipal corporation of delhi
दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय में स्थित डीडीए पार्क में प्रशासन द्वारा साफ-सफाई का काम जोरों से किया जा रहा है. यहां बढ़ी हुई घास, पेड़ों-पौधों की छंटाई और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे यहां आने वाले लोगों को परेशानी ना हो.
बता देंं कि यहां साफ-सफाई ने होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. जिसके चलते लोग पार्क से नदारद दिखाई दे रहे थे. इसको लेकर एमसीडी ने संज्ञान लेते हुए अपना काम जोरों से शुरू कर दिया है.
लोगों को मिलेगी सुविधा
कुतुब मीनार के पास बना ये डीडीए पार्क लाडो सराय क्षेत्र में सबसे बड़ा पार्क है, जहां हर दिन काफी भारी संख्या में लोग एक्सरसाइज, वॉक, जिम और सैर के साथ-साथ आराम फरमाने भी आते हैं. जिन सभी का प्रशासन द्वारा पूरा ध्यान रखते हुए इस पार्क के सौंदर्यीकरण में लगा हुआ है. जिससे यहां आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो.