दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बस में सफ़र कर रहें हैं तो रहें जेब कतरों से सावधान, शातिर तरीके से करते हैं हाथ साफ़ - dtc bus crime

कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने भीड़ भरे बसों में लोगों पर हाथ साफ करने वाले तीन पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है.

शातिर तरीके से करते थे चोरी

By

Published : Mar 8, 2019, 2:40 AM IST

नई दिल्ली:पुलिस ने आरोपियों के पास इनके पास से 1 बाइक भी बरामद किया है जिसपर सवार होकर ये वारदात को अंजाम देते थे. साथ ही इनके पास से 5 चोरी के मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने सौरभ, दिनेश, रफीक, रोशन और मेहताब नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

'मोबाइल चुरा कर भाग रहा था'
पुलिस के मुताबिक बुधवार को पुलिस की एक टीम साउथ एक्स इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान टीम को एक टीएसआर साउथ एक्स पार्ट वन के पास संदिग्ध स्थिति में काफी तेजी से जाती हुई दिखी. संदेह होने पर पुलिस ने जब रोका तो उसमें सवार दो युवकों से पूछताछ में पता चला कि वह डीटीसी बस एक व्यक्ति का मोबाइल चुरा कर भाग रहे थे.

शातिर तरीके से करते थे चोरी
जांच करने पर इनके पास से चोरी K4 मोबाइल मिले. तीनों ने बताया कि इसी टीएसआर से वारदात करने निकलते थे. सौरभ गाड़ी चलाता रहता था जबकि उसके दोनों साथी बसों में बाजार में और बस स्टॉप आदि पर वारदात को अंजाम देते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद उतर कर टीएसआर में बैठ मौके से फरार हो जाते थे. इन पर अंबेडकर नगर थाने में भी चोरी का मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details