नई दिल्ली:राजधानी के साथ-साथ दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में भी धारा 144 और लॉकडाउन का असर देखने को मिला. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आने-जाने वाले वाहन चालकों से पूछताछ की. साथ ही बेवजह घर से निकलने वाले लोगों को वापस भेजा.
लॉकडाउन: चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई - दिल्ली में कोरोना
कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने लोगों को घरों से निकलने के लिए सख्त मना किया है. इसी वजह से दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग की है.
लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर सख्त कार्यवाही
नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए सरकार बहुत से ठोस कदम उठा रही है. पूरे देश में लॉकडाउन और धारा 144 लागू है. इसी वजह से दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए चप्पे-चप्पे में बैरिकेडिंग की है. पुलिस बेवजह घर से निकलने वाले लोगों को समझा-बुझाकर वापस घर भेज रही है और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Mar 26, 2020, 10:51 AM IST