दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: चोरों ने किया कार पर हाथ साफ, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग - delhi crime news

दिल्ली के हुमायूँ पुर में चोरों ने 9 लाख रुपये की बलेनो कार पर चोरों ने हाथ साफ किया. दिल्ली पुलिस ने मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है लेकिन अभी तक चोर का पता नहीं लग पाया है.

baleno car theft taken place at himayun pur in delhi
दिल्ली में हुई 9 लाख रुपये की कार चोरी

By

Published : Jan 7, 2020, 10:29 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. चोर हर दिन कोई न कोई चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में हिमायू पुर से चोरों ने एक कार पर हाथ साफ किया. दिल्ली पुलिस खानापूर्ति करने के लिए एफआईआर दर्ज कर तो लेती है पर चोरी की ज्यादातर घटनाओं का खुलासा दिल्ली पुलिस नहीं कर पाती.

दिल्ली में हुई 9 लाख रुपये की कार चोरी

सो कर उठा कार मालिक तो नहीं दिखी कार
बता दें कि 3 जनवरी को घर के सामने खड़ी बलेनो कार को चोरों ने सुबह करीब 5 बजे घर से उड़ा दिया और जब कार के मालिक सो कर उठे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के सामने उनकी कार खड़ी नहीं है. इस बारे में उन्होंने लोगों से पूछताछ की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. आखिरकार थक हार कर उन्हेंन दिल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली पर अभी तक उनकी कार का पता दिल्ली पुलिस नहीं लगा पाई है.

9 लाख की कार हुई चोरी
कार मालिक की मानें तो उन्होंने बताया कि कार की कीमत करीब पौने 9 लाख रुपये थी और 6 महीने पहले उन्होंने कार को खरीदा था. वह हर रोज की तरह उन्होंने 3 जनवरी को भी घर के बाहर कार खड़ी की थी और जब सुबह वो उठे तो गाड़ी गायब हो गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details