दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हो गया खुलासा! क्यों हुआ था बाबा और गौरव वासन के बीच विवाद? बेटे ने खोला राज - south delhi news

बाबा का ढाबा से मशहूर हुए कांता प्रसाद ने आत्महत्या की कोशिश की है और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं. इस दौरान हर कोई इसके पीछे कारण जानना चाहता है. इस बीच कांता प्रसाद के बेटे ने गौरव और कांता प्रसाद के बीच विवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Baba Kanta Prasad son accuses manager Tushant is responsible for dispute
बाबा कांता प्रसाद के बेटे

By

Published : Jun 18, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 7:22 AM IST

नई दिल्ली:बाबा का ढाबा से मशहूर हुए कांता प्रसाद इन दिनों दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने कल शाम को सुसाइड करने की कोशिश की और उनकी हालत इस वक्त बेहद नाजुक है. बाबा कांता प्रसाद वेंटिलेटर पर हैं, लेकिन इससे हटकर बाबा कांता प्रसाद और यूट्यूबर गौरव वासन में हुए झगड़े के मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.

तुशांत ने बाबा के कंधे पर रखकर चलाई बंदूक

बाबा के बेटे ने खुलासा किया है कि youtuber गौरव वासन के छोटे भाई करन वासन और बाबा के मैनेजर तुशांत के बीच किसी बात को लेकर के झगडा हो गई था. बाबा के मैनेजर तुशांत ने बाबा के कंधे पर बंदूक रखकर चलानी शुरू की और बाबा को फ्रंट फुट पर लेकर यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ मालवीय नगर थाने में केस दर्ज करा दिया. नया मोड़ तब आया जब इसी बीच एक वकील बाबा के पास आया और कहा कि बाबा मैं आपका केस फ्री में लड़ लूंगा.

बाबा के बेटे का गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें-'बाबा' की आत्महत्या की कोशिश पर बोले यूट्यूबर गौरव वासन... मैं क्या कर सकता हूं

फ्री में केस लड़ने वाला वकील गायब

हालांकि अभी यह केस साकेत कोर्ट में चल रहा है लेकिन वकील फिलहाल गायब है और बाबा से कई महीनों से वकील ने मुलाकात तक नहीं की. बाबा के बेटे करण का दावा है कि बाबा कांता प्रसाद और गौरव वासन के बीच कोई लड़ाई नहीं थी. सारी लड़ाई को बाबा के मैनेजर तुशांत ने ही मोड़ दिया और बाबा के मैनेजर ने ही गौरव वासन के ऊपर केस दर्ज करा दिया था.

बाबा और वकील की कई महीनों से नहीं हुई मुलाकात

बाबा के बेटे करण का दावा है कि बाबा कभी कोर्ट में नहीं गए. मैनेजर तुशांत और वकील कोर्ट जाता रहा और केस लड़ता रहा. फिलहाल बाबा का मैनेजर तुशांत भी गायब हैं. साथ में वकील भी बाबा से कई महीनों से मुलाकात तक नहीं की.

Last Updated : Jun 19, 2021, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details