नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में महज कुछ देर की बारिश के बाद ही एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी आजादपुर की हालत बेहाल हो गई है. मंडी में नदी जैसी स्थिति बन गई है, जिसमे रोजाना ही वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं. ये स्थिति तब है जब मंडी में करीब 600 सफाई कर्मचारी मौजूद रहते हैं.
आजादपुर मंडी: थोड़ी सी बारिश में ही रास्ते बन गए तालाब! व्यापारी परेशान - आजादपुर मंडी बारिश
दिल्ली में महज हल्की बूंदाबांदी ही सरकार और निगम के दावों की पोल खोल कर रख देती है. कुछ ऐसा ही हाल एशिया की सबसे बड़ी मंडी माने जाने वाली आजादपुर मंडी की है. वहां एक गड्ढे में पानी भर गया है जिससे कई चालक दुर्घटना के शिकार बन रहे हैं.
ये नजारा किसी तालाब का नहीं है बल्कि एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी माने जाने वाली आजादपुर मंडी का है. ये मंडी का तीन नंबर शेड से एक नंबर शेड की तरफ जाने का रास्ता है, जहां एक गड्ढे में पानी भर गया है. इसकी वजह से यहां रोजाना ही कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं.
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
इस गड्ढे की वजह से यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. यहां आधे किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए भी गाड़ियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. ये स्थिति तब है जब अभी मॉनसून शुरू भी नहीं हुआ. ऐसे में बारिश के समय इस मंडी की क्या स्थिति होगी, अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.