नई दिल्ली:दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित डेनमार्क एंबेसी और दिल्ली नगर निगम सेंट्रल जोन के संयुक्त तत्वाधान में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई. इसमें करीब 100 लोगों ने हिस्सा लिया और स्वच्छ भारत मिशन और प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया. इस रैली की शुरूआत डेनमार्क एंबेसी से की गई और समापन मूलचंद फ्लाईओवर पर किया गया. इस दौरान लोगों ने साइकिल से करीब 9 किलोमीटर का सफर तय किया.
इस साइकिल रैली का आयोजन, प्लास्टिक के इस्तेमाल से बढ़ते खतरों को लेकर लोगों को आगाह और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया. रैली के समापन के दौरान लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए गीले कूड़े, सूखे कूड़े के बारे में जानकारी दी गई. रैली में सेंट्रल जोन के सफाई कर्मचारी एवं अलग-अलग विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए. सेंट्रल जोन के डीसी अमित शर्मा ने लोगों को शपथ भी दिलाई.