नई दिल्ली: दुर्घटनाओं के कारण लोगों में होने वाले ट्रॉमा और उसके प्रभावों को लेकर जागरूकता बढ़ाने और लोगों को दुर्घटनाओं से बचाव के लिए दिल्ली के AIIMS अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्रामा सेंटर में अस्मिता ग्रुप के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. ताकि कोई अनहोनी न हो. नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि लोग अक्सर सड़क पर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए ले जाने से बचते हैं जिसके कारण कई लोगों की समय पर इलाज न मिलने से मौत हो जाती है.
गौरतलब है कि, पूरे विश्व भर में हर साल सड़क दुर्घटनाओं के चलते लाखों लोग अपनी जान गवा बैठते हैं. सड़क दुर्घटना होने के कई कारण हैं जिसकी जागरूकता के लिए पूरे विश्व भर में 17 अक्टूबर को वर्ल्ड ट्रॉमा डे मनाया जाता है. इस दिन लोगों को जागरूक किया जाता है कि आप सड़क दुर्घटना से कैसे बच सकते हैं. सड़क दुर्घटना ना हो इसके लिए आप क्या बचाव कर सकते हैं. अगर किसी के साथ दुर्घटना होती है तो उसके उपचार के लिए क्या जरूरी है.