नई दिल्ली:देश भर में लगातार बढ़ते बाल यौन शोषण को लेकर समाधान अभियान संस्थान की डायरेक्टर अर्चना अग्निहोत्री और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साझा प्रयास से बीते शाम पॉकेट 1 गोविंदपुरी में पोस्को एक्ट जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने शिरकत की और पोस्को एक्ट के बारे में अभिभावकों और बच्चों को जागरूक किया. शुरुआत अस्मिता ग्रुप के नुक्कड़ नाटक से हुई और बाद में अभिभावकों और बच्चों को पॉस्को एक्ट के बारे में शॉर्ट फिल्म के माध्यम से गुड टच और बेड टच के बारे में जागरूक किया.
इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि बाल यौन शोषण से संबंधित अपराध के लिए भारतीय संविधान में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज़ ऐक्ट (POCSO) 2012 के तहत जिम्मेदार अपराधी के लिए दंड का कड़ाई से अनुपालन किया जाता है. बाल यौन शोषण से पीड़ित बालक/बालिका को भावात्मक और मनोसामाजिक सहायता पहुंचाना अत्यन्त महत्वपूर्ण है.