दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीबीजी रोडः स्पीड ब्रेकर पर पलटा ऑटो, एक सवारी की मौत - दिल्ली सड़क हादसा

दिल्ली के डीबीजी रोड इलाके में एक ऑटो के पलट जाने से, उसमें बैठे एक यात्री की मौत हो गई. चश्मदीद दीपक ने बताया कि ऑटो स्पीड ब्रेकर पर पलट गया, जिसके बाद यह घटना घटित हुई.

auto overturns on speed breaker at dbg road
डीबीजी रोड एक्सीडेंट

By

Published : Oct 10, 2020, 2:52 AM IST

नई दिल्लीःडीबीजी रोड इलाके में एक ऑटो स्पीड ब्रेकर पर पलट गया, जिसमें बैठे एक यात्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान जे. सुधीर चरण (51) के रूप में हुई है. ऑटो में बैठे दीपक ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.

स्पीड ब्रेकर पर पलटा ऑटो, सवारी की मौत

दीपक ने बताया कि वह वीरवार सुबह करीब 9:30 बजे अपने दोस्त अनिल के ऑटो में बैठकर जा रहे थे. इसी दौरान उसने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक सवारी बिठाने की बात कही. वहां पीरागढ़ी के लिए एक सवारी मिल गई, जिन्हें बिठाकर वह चल दिए. न्यू रोहतक रोड पर जब ऑटो पहुंचा, तो उसकी रफ्तार काफी तेज थी.

इसी दौरान एक स्पीड ब्रेकर आया, जिसे ऑटो पलट गया. ऑटो ड्राइवर अनिल दोनों को ऑटो में बिठाकर नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां सवारी सुधीर चरण को डॉक्टरों ने मृत करार दिया. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details