नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में अब अलगभग सभी मेट्रो लाइनों को शुरू कर दिया गया है. सबसे पहले येलो लाइन को चालू किया गया था. चरणबद्ध तरीके से मेट्रो संचालित का बहाल कर दिया गया है. मेट्रो सेवा शुरू होने को लेकर ऑटो चालकों की माने तो इससे उनका नुकसान ही होगा.
'मेट्रो शुरू होने से नहीं मिलेगी सवारियां'
साउथ दिल्ली के हौज खास मेट्रो स्टेशन के पास कुछ ऑटो चालक खड़े थे. मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े ऑटो चालको से बात की गई. तो उन लोगों ने कहा कि इस समय सड़क पर सवारियां बहुत कम निकल रही है और अब मेट्रो शुरू हो गई है. जो भी सवारिया हैं वो लंबी दूरी के लिए मेट्रो का उपयोग करेंगे. जिससे उन्हें काफी घाटा होगा.