नई दिल्ली:आज के समय में लगातार अपराध के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. ऐसे में जब ईमानदारी के किस्से सामने आते हैं तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. राजधानी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटो चालक ने छात्रा को उसका बैग लौटाया, जिसे वह यात्रा के दौरान ऑटो में भूल गई थी. इस बैग में टैबलेट व लैपटॉप आदि कीमती सामान थे, जिसे पाकर छात्रा ने राहत की सांस ली.
बैग में देखा महंगा सामान:दरअसल रविवार, तीन सितंबर को छात्रा ने ऑटो बुक की, जिसके बाद शंकर विहार में उतरने पर वह अपना बैग वहीं भूल गई. जब ऑटो में दूसरी सवारी बैठी तो उसने ऑटो चालक रविंद्र को बैग के बारे में बताया. इसके बाद ऑटो चालक ने वापस जाकर छात्रा को खोजा, लेकिन वह नहीं मिली. जिस पर रविंद्र वह बैग अपने घर ले गया. जब उसकी बच्ची ने बैग खोला और बताया कि इसमें बहुत महंगा सामान है. इस पर रविंद्र ने कहा कि ये सामान जिसका है, उसे वापस दे दिया जाएगा.