नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक महिला पत्रकार से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला पत्रकार ने दिल्ली महिला आयोग को इसकी शिकायत दी है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह दक्षिण पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में रहती है. बुधवार को उन्होंने अपने एक दोस्त के पास जाने के लिए भरत नगर से ऐप से ऑटो बुक किया था.
Woman Molestation: महिला पत्रकार से ऑटो चालक ने की छेड़खानी, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिया नोटिस
दिल्ली में एक महिला पत्रकार ने एक ऑटो ड्राइवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने दिल्ली महिला आयोग को मामले की शिकायत दी है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस से इस मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी है.
Etv Bharat
पीड़िता का आरोप है कि रास्ते में ऑटो चालक साइड मिरर में उन्हें गंदी नीयत से घूर रहा था. इससे बचने के लिए वह ऑटो में सबसे दाहिनी तरफ खिसक गई. लेकिन साइड मिरर में वह उसे घूरता रहा तो वह सब से बाईं तरफ खिसक गई. जब वह बैक मिरर में नहीं दिख रही थी तो ऑटो ड्राइवर खुद पीछे मुड़ मुड़कर देखने लगा. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो वह अश्लील बातें करने लगा.