नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात सुंदर सिंह यादव की बेटी नीलिमा यादव ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त किया है. नीलिमा यादव ने पिछले 3 सालों से जामिया छात्रावास में रहकर पीसीएस की तैयारी कर रही थी. नीलिमा का कहना है कि उनका सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है.
2012 में किया मैथमेटिक्स ऑनर्स
दिल्ली के पर्यावरण एन्क्लेव में रहने वाली नीलिमा यादव ने स्कूली शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की है. इसके बाद डीयू के लेडी श्री राम कॉलेज से साल 2012 में मैथमेटिक्स आनर्स किया. इसके बाद एमबीए किया, साथ ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी करती रहीं. उनकी मां शकुंतला यादव दिल्ली के स्कूल में सरकारी टीचर है. बड़ी बहन आईआईएम अहमदाबाद में शोधकर्ता के रूप में कार्यरत है. छोटा भाई दिल्ली विश्वविद्दालय से स्नातक कर रहा है.