नई दिल्ली:दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने नजफगढ़ के एक संत की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक कार को भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी भंडारे में न्योता ना मिलने से नाराज था और उसने एक संत पर फायरिंग कर दी थी. घटना में जिस संत से वह नाराज था उसकी तो जान बच गई, लेकिन दूसरे संत को गोली लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी अशोक प्रधान गिरोह का शातिर है और उसकी पहचान सिकंदर उर्फ रोहित के रूप में हुई है. इसके अलावा वह दिल्ली के बापरोला नांगलोई का रहने वाला बताया जा रहा है.
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि, 13 फरवरी 2022 को नजफगढ़ के के राणा एंक्लेव स्थित मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था. इसमें आसपास के नाथ समाज के सभी संतो को आमंत्रित किया गया था. भंडारा कराने वाले बापरोला निवासी सुशील दास ने कई लोगों को इसमें आमंत्रित नहीं किया. इससे नाराज होकर आरोपी सिकंदर उर्फ रोहित कुछ लोगों के साथ राणाजी एनक्लेव, नजफगढ़ के मंदिर में पहुंचा और आकाश नाथ नामक संत से भंडारे में न बुलाए जाने पर बहस करने लगा. बहस के दौरान प्रदीप उर्फ हब्बू और सिकंदर उर्फ रोहित ने अपनी पिस्तौल निकाल ली, जिसमें प्रदीप उर्फ अब्बू ने संत आकाश नागपाल को निशाना बनाकर फायरिंग की. इस घटना में गोली आकाश के बजाए किसी और संत को लग गई, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच जॉइंट सीपी, एस.डी. मिश्रा ने डीसीपी अमित गोयल, एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया. इसमें क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, इंस्पेक्टर गुलशन, एसआई सचिन, हेड कॉन्स्टेबल विनोद, हेड कॉन्स्टेबल श्यामसुंदर, दीपक, नरेंद्र, मिंटू, पप्पू , धर्मराज और ओमबीर को शामिल किया गया.