नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. वहीं बीजेपी अपनी चुनावी रणनीति की कमान बीजेपी के अन्य राज्यों के नेताओं और मंत्रियों को देती हुई नजर आ रही है.
इसी क्रम में मालवीय नगर विधानसभा सीट के प्रभारी यूपी सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अशोक कुमार गोयल को बनाया गया है. वह मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी रणनीति को देख रहे हैं. उनके चुनावी रणनीति पर उनसे खास बातचीत ईटीवी भारत ने की.
30 हजार वोटों से चुनाव जीतेगी बीजेपी मालवीय नगर सीट
यूपी सरकार के मान्यता प्राप्त राज्यमंत्री और उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश अशोक कुमार गोयल ने बताया कि वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और उनको पार्टी के द्वारा मालवीय नगर सीट की जिम्मेवारी दी गई है और उनका कहना है कि मालवीय नगर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता सक्रियता से बीजेपी को चुनाव जिताने में लगे हुए हैं.