नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान सीएम केजरीवाल ने महिलाओं को मेट्रो और बसों में फ्री यात्रा देने की घोषणा की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी. इसके बाद से ही योजना को लागू करने की दिशा में काम शुरू हो गया है.
जल्द लागू हो सकती है केजरीवाल सरकार की फ्री राइड योजना, मीटिंग्स का दौर हुआ शुरू - cm kejriwal
केजरीवाल सरकार के महिलाओं को मेट्रो और बसों में फ्री यात्रा की घोषणा के अगले दिन ही विभागीय मंत्री ने इसे कार्यान्वित करने को लेकर मीटिंग्स का दौर शुरू कर दिया है.
परिवहन विभाग के साथ हुई मीटिंग
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ईटीवी भारत से इस मुद्दे पर खास बातचीत में कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी और मेट्रो के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई है. लेकिन किस प्रकार से इसे लागू किया जाएगा, इसे लेकर दोबारा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के साथ और डीटीसी के अधिकारियों के साथ मीटिंग होनी है.
डीटीसी की तुलना में मेट्रो में इस सुविधा को लागू करना चुनौतियों से भरा है. इसे लेकर जब हमने कैलाश गहलोत से पूछा, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में हमने डीएमआरसी के एमडी से बातचीत की है. मीटिंग में चर्चा होगी कि इसे लागू करने में क्या-क्या समस्याएं है और किस तरह से उसका समाधान किया जा सकता है.