नई दिल्ली:राजधानी में एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है. केजरीवाल ने वादा किया है कि एमसीडी में आप की सरकार बनते ही आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) को मिनी पार्षद का दर्जा दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा है कि वे आरडब्ल्यूए को सशक्त बनाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के पंचशील क्लब में दिल्ली के सभी आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट मेंबर्स के साथ मीटिंग की (meeting with President members of RWA). जिसमें दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए.
इस दौरान CM केजरीवाल ने कहा कि आरडब्ल्यूए के सशक्त बनने से दिल्ली के लोग सशक्त बनेंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के लोग बीजेपी से त्रस्त हैं. हम लोगों को आजादी देंगे और एमसीडी आम लोगों के लिए होगी. साथ ही हम लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त एमसीडी देंगे. बैठक में मुख्यमंत्री के सामने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने अपनी समस्याओं को रखा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने सोसाइटी के गेट पर तैनाती के लिए सरकार कोई गार्ड या सिविल डिफेंस कर्मचारी मुहैया कराए. साथ ही सरकार की तरफ से आरडब्ल्यूए को चलाने के लिए वेतन भी दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा सरकार द्वारा एक ऑफिस भी दिया जाए जो पूरी तरह से फर्निश्ड हो.