दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'शादी से पहले भी अपूर्वा के थे किसी से संबंध, परिजन हैं मनी माइंडेड' - rohit shekhar tiwari

रोहित शेखर तिवारी की मां ने कहा है कि रोहित की पत्नी अपूर्वा का शादी से पहले भी किसी से संबंध था और वो जायदाद के लिए लगातार रोहित को परेशान करती थी. जिससे आए दिन दोनों में लड़ाई होती रहती थी.

रोहित की मां ने उसकी पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Apr 21, 2019, 2:54 PM IST

नई दिल्ली: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत के मामले में परते खुलती जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को रोहित शेखर की मां उज्ज्वला ने मामले को एक नया मोड़ दिया है.

रोहित की मां ने कहा है कि रोहित की पत्नी अपूर्वा का शादी से पहले भी किसी से संबंध था और वो जायदाद के लिए लगातार रोहित को परेशान करती थी. जिससे आए दिन दोनों में लड़ाई होती रहती थी. उन्होंने बताया कि इस बाबत रिश्ते खराब होने के चलते मामला तलाक तक पहुंच गया था.

रोहित की मां ने उसकी पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

'अपूर्वा के परिजन हैं मनी माइंडेड'
उज्जवला का कहना है कि अपूर्वा और उसके परिजन मनी माइंडेड लोग हैं और पैसों के लिए वो किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. उनका कहना है कि रोहित शेखर एनडी तिवारी के एचडी रहे राजीव के बेटे को भी संपत्ति से हिस्सा देना चाहते थे.

अपूर्वा लगातार इस बात का विरोध कर रही थी. उन्होंने बताया कि अपूर्वा चाहती थी कि वो तिलक लेन स्थित घर में अपनी मां को जगह दे दे. जिससे कि वो प्रॉपर्टी पर अपना हक जता सकें.

फिलहाल इस मामले में डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित शेखर के घर पर क्राइम ब्रांच की टीम अभी भी जांच में जुटी हुई है परिजनों से बातचीत जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details