नई दिल्ली: मालवीय नगर क्षेत्र में एपीजे स्कूल पर श्मशान की भूमि को कब्जाने का आरोप लगा है. श्मशान भूमि की जमीन कब्जाने के मामले में आज मालवीय नगर क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर मे एक बैठक कि गई. इस बैठक में मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती के साथ क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से आए स्थानीय निवासी और आरडब्लूए के सदस्य भी मौजूद रहे .
इस मीटिंग में अलग अलग जगहों से आए बुजुर्ग और आरडब्लूए के स्थायीय सदस्यों ने विधायक सोमनाथ भारती के सामने अपनी समस्यों को रखा. जिसके बाद विधायक सोमनाथ भारती ने इन लोगों को आश्वासन दिया है कि वह इस तरह से श्मशान भूमि की जगह को जनता के हाथ से नहीं जाने देंगे इसके लिए वह कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.
जमीन पर फंसा कानूनी पेंच
विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि ये मामला काफी पुराना है. इस मामले को करीब 40-45 साल बीत चुके हैं. यह मामला कोर्ट में लंबित है. अभी हाल ही में श्मशान भूमि के सदस्य इसे कोर्ट में हार चुके हैं, लेकिन इसमें कुछ कानूनी पेच भी हैं. जिससे ये लोग अभी भी इसे जीत सकते हैं.