नई दिल्ली: उत्तरी अमेरिका की माउंट देनाली फतह कर 7 समिट पूरा करके आईटीबीपी अधिकारी डीआईजी अपर्णा कुमार भारत पहुंचीं. माउंट देनाली 20,310 फीट ऊंची उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी है.
रचा इतिहास
अपर्णा कुमार को डीजी एस एस देसवाल ने बल मुख्यालय नई दिल्ली में सम्मानित किया. अधिकारियों ने अपर्णा कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आइटीबीपी और पूरे देश के लिए यह सम्मान की बात है कि प्रथम आईपीएस व आईटीबीपी अधिकारी ने सेवन समिट चैलेंज सफलतापूर्वक पूर्ण कर इतिहास रचा है. बता दें कि आइटीबीपी देश में साहसिक खेलों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाती रही है. इसके जवान पर्वतारोहण और स्कीइंग में दक्ष होते हैं. आइटीबीपी ने अब तक 212 सफल पर्वतारोहण अभियानों का संचालन करके कीर्तिमान स्थापित किया है.
कई अवार्ड जीत चुकी है
आइटीबीपी साहसिक खेलों में निपुण होने के कारण ही हिमालयों में बचाव एवं राहत कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती रही है. हाल ही में बल ने नंदा देवी ईस्ट पर्वत के पास मुश्किल हालातों में भी 20 हजार फीट से 7 पर्वतारोहियों के शवों को ढूंढ कर निकाला था. जिसकी सराहना पूरे विश्व में हुई थी. आइटीबीपी को पर्वतारोहण में अति विशिष्ट योगदान देने के लिए अब तक 7 पद्मश्री और 12 तेनजिंग नोरगे अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बल ने अब तक 4 बार एवरेस्ट पर आरोहण किया है, जिसमें 2012 में एवरेस्ट चोटी से सफलतापूर्ण स्कीइंग डाउन भी शामिल है.
अपर्णा कुमार ने पूरा किया 7 समिट चैलेंज साहसिक गतिविधियां आइटीबीपी की पहचान
बता दें कि आइटीबीपी की देश के प्रति सेवा की यशस्वी परंपरा रही है. प्रशिक्षण और साहसिक गतिविधियां इसकी पहचान है. आइटीबीपी कर्मी जो उच्च तुंगता वाले इलाकों और हिमालयों पर तैनात रहते हैं, उन्हें पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रकार विशिष्ट पर्वतारोहण आइटीबीपी कर्मियों के लिए एक आधारभूत गुण है. आइटीबीपी भारतीय अभियान के लिए प्री अंटार्कटिका इंडक्शन प्रशिक्षण आयोजित करता है, जिसमें उच्च तुंगता स्नो/बर्फ में जीवित रहने की तकनीक के बारे में सिखाया और प्रशिक्षित किया जाता है.
अपर्णा कुमार की उपलब्धियां
- सुश्री अपर्णा कुमार आईपीएस (उप्र-2002)
- उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण, उत्तरी सीमांत मुख्यालय, आईटीबीपी देहरादून
- अपर्णा कुमार ने प्राथमिक पर्वतारोहण कोर्स का प्रशिक्षण अटल बिहारी वाजपेई इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से मनाली 2013 में और एडवांस पर्वतारोहण कोर्स जुलाई 2014 में पूर्ण किया है.
- उन्होंने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो तंजानिया पर अगस्त 2014 में पर्वतारोहण अभियान किया.
- ऑस्ट्रेलिया और ओशिनिया की सबसे ऊंची चोटी कार्ड्स पिरामिड (इंडोनेशिया) पर नवंबर 2014 में आरोहण किया.
- जनवरी, 2015 में साउथ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकंकागुआ (अर्जेंटीना) में और अगस्त 2015 में यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस, रूस में चढ़ाई की.
- अंटार्टिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट विंसन मैसिफ पर सफलता पूर्ण आरोहण किया.
- अब अपर्णा 'द एक्सप्लोरर ग्रैंड स्लैम' 07 समिट के लिए शेष बचे नार्थ पोल को लक्ष्य बना रही हैं.