नई दिल्ली: संगम विहार थाने की एंटी स्नैचिंग टीम ने 2 स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, 700 रुपये की नकदी के साथ अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान राजा बाबू और सुमित के रूप में हुई है. दोनों संगम विहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
लड़की ने स्नैचिंग का मामला कराया था दर्ज
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक पीड़ित लड़की ने संगम विहार थाने में पर्स छीनने के संबध में मामला दर्ज कराया था. पर्स में एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड थे. इसके बाद एसएचओ विजय पाल ने एक एंटी स्नैचिंग टीम का गठन किया. इसमें एसआई विकास सांगवान हेड कांस्टेबल रवि, रविंदर, कांस्टेबल बलकार, विजय और सोहन लाल को शामिल किया गया था.