नई दिल्ली:साउथ दिल्ली की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने 11 साल के लापता बच्चे को ढूंढ निकाला. बच्चे को उसके परिजनों के पास सौंप दिया गया है.
दरअसल, 30 अगस्त को भलस्वा डेयरी थाना के अंतर्गत आने वाले इलाके से एक बच्चा लापता हो गया था. जिसकी शिकायत भलस्वा डेरी थाने में दर्ज कराई गई थी.
8 सितंबर को साउथ दिल्ली के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को जानकारी मिली कि एक 11 साल का बच्चा कस्तूरबा निकेतन नगर लाजपत नगर में है. वहां पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम पहुंची और पीड़ित बच्चे से लगातार पूछताछ की. काफी पूछताछ के बाद बच्चे ने अपने घर का पता बता दिया और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने संबंधित पुलिस स्टेशन से संपर्क किया.
आखिरकार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने लापता बच्चे को उसके माता पिता से सीडब्ल्यूसी के माध्यम से मिलाते हुए सफलता हासिल की है. लापता बच्चे के माता पिता एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को धन्यवाद कह रहे हैं.