नई दिल्ली:दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आपातकालीन विभाग में तैनात एक चिकित्सक पर एक मरीज ने पेंचकस से हमला कर दिया. इस हमले में चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपित ने बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षाकर्मी से भी मारपीट की. हमले की सूचना के बाद पहुंची सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने चिकित्सक के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 26 वर्षीय डॉ. राहुल कलेना अपने साथियों के साथ हौज खास में किराए के मकान में रहते हैं. जबकि वह मूलत: गुजरात के अमरेली के रहने वाले हैं. पुलिस को दिए बयान में चिकित्सक राहुल ने बताया कि वह सफदरजंग अस्पताल के हड्डी विभाग में तैनात है और परास्नातक के तीसरे वर्ष में हैं. डॉ. राहुल ने बताया कि वह चार सितंबर को आपातकालीन विभाग में मौजूद थे.
इसी दौरान एक शख्स आया और उसने अपने हाथ में लगे कैनूला को हटाने के लिए कहा. इस पर चिकित्सक ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ से जाकर कैनूला निकलवा लो. इस पर वह मरीज गुस्सा हो गया और उसने पेंचकस से चिकित्सक पर कई वार कर दिए. शोर सुनकर डॉ. सिद्धार्थ और सुरक्षाकर्मी ने आरोपित को पकड़ा. इस दौरान आरोपित ने सुरक्षाकर्मी के साथ भी मारपीट की. हालांकि सुरक्षाकर्मी ने आरोपित को दबोच लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.