नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध प्राचीन किलों में से एक दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित तुगलकाबाद किले को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है. अंधेरा होने पर इन लाइटों को जलाया जाता है. इसके बाद किले की खूबसूरती देखते ही बनती है.
खूबसूरत लाइटों से सजाया गया प्राचीन तुगलकाबाद किला दिल्ली के तुगलकाबाद में प्राचीन किला है. ये किला पुरातत्व विभाग के अधीन है. पुरातत्व विभाग ही किले की देख-रेख करता है. किले को देखने पर्यटक भी आते हैं.
सांसद के प्रयासों से हुआ कार्य
तुगलकाबाद किले के चारों तरफ खूबसूरत लाइटें लगाने का कार्य दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के प्रयासों से संभव हुआ है. रमेश बिधूड़ी के प्रयासों के बाद लाइटिंग का ये कार्य केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के द्वारा कराया गया है.
लाइटों से सजाया गया है किला कुछ रोज पहले केंद्रीय पर्यटक मंत्री तुगलकाबाद किले का निरीक्षण करने आए हुए थे. तब से इस कार्य को प्रारंभ किया गया था. अब किले के चारों तरफ खूबसूरत लाइटें लगाई गई हैं. बता दे दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी का गृह गांव तुगलकाबाद है.
पौराणिक धरोहरों को पुरातत्व विभाग के द्वारा रखरखाव किया जाता है ताकि उन धरोहरों को बचाया जा सके. इसी कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित तुगलकाबाद किले का भी पुरातत्व विभाग के द्वारा रखरखाव किया जाता है. समय-समय पर किले की खूबसूरती के लिए कई कार्य किए जाते हैं. इसी कड़ी में अब किले के चारों तरफ लाइटें लगाई गई हैं, जो अंधेरा होने के बाद जलाई जाती हैं.