नई दिल्लीःसंगम विहार स्थित S4 एनजीओ ने इस कोरोना काल में कोरोना योद्धा एसीपी अनिल कुमार गौतम को सम्मानित किया. एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एबी गौतम ने बताया कि उनका एनजीओ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहा है. वह अपने एनजीओ के माध्यम से वंचित वर्ग के शिक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं.
S4 फॉर एनजीओ ने 15 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में बहुत सारे ऐसे कोरोना योद्धा हुए, जो अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सेवा में जुटे रहे. हम ऐसे ही लोगों की पहचान कर उनका सम्मान कर रहे हैं. इसी क्रम में हमने कमला मार्केट नई दिल्ली क्षेत्र के एसीपी अनिल कुमार गौतम को सम्मानित किया.
उन्होंने कहा कि इसी तरह से हमने 15 कोरोना योद्धाओं को समाज के उनके योगदान के लिए सम्मानित किया. इस दौरान हमारी संस्था के एग्जीक्यूटिव मेंबर और बिहार के प्रतिनिधि मोहम्मद जकी उल्लाह भी थे. उन्होंने कहा कि फूल मालाओं के साथ एसीपी का सम्मान किया और उन्हें उनके योगदान के लिए कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट प्रदान किया.
15 कोरोना योद्धा को किया सम्मानित
गौतम ने बताया कि एसीपी अनिल कुमार ने अपने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद बनाए रखा और लॉकडाउन के दौरान काफी सख्ती बरती. इसी वजह से उनके इलाके में बहुत कम कोरोना के मामले आए. इस दौरान सफदरजंग अस्पताल के टेक्नीशियन तारा सिंह भाटी, संजय सिंह, पंकज गुप्ता, दिल्ली पुलिस के जवान मुकेश कुमार समेत 15 लोगों को सम्मानित किया गया.