दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट से 21 करोड़ के ड्रग्स के साथ एक ऑस्ट्रेलियन गिरफ्तार - ड्रग्स तस्करी

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से सीआईएसएफ के जवानों ने 21 करोड़ रूपए के ड्रग्स के साथ एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक को गिरफ्तार किया है.

ड्रग्स के साथ आरोपी ETV BHARAT

By

Published : Sep 22, 2019, 6:54 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने 21 करोड़ के ड्रग्स के साथ एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद उमर के रूप में हुई है.

सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि टर्मिनल तीन के डिपार्चर की एक्सरे मशीन पर जवान ड्यूटी कर रहे थे, तभी आरोपी के बैग पर संदेह हुआ. जिसके बाद उसे चेकिंग रूम ले जाया गया. जहां आरोपी के बैग से सात किलो ड्रग्स बरामद हुआ. जिसकी भारतीय मुद्रा के अनुसार कीमत 21 करोड़ रुपये है.

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह ड्रग्स की तस्करी करने कहां जा रहा था, और वह किस गिरोह के साथ मिला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details