दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट का उद्घाटन, जानें दिल्ली को क्या होगा लाभ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तेहखंड में बने वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट (waste to energy plant) का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार मल्होत्रा,दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित अन्य कई नेताओं सहित अधिकारी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 20, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 3:40 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तेहखंड में बने वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट (waste to energy plant) का उद्घाटन किया. यह प्लांट दिल्ली नगर निगम और जिंदल समूह के सहयोग से बनाया गया है. अमित शाह के दौरे के मद्देनजर अन्य तैयारियों के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

राजधानी दिल्ली में कूड़ा की बड़ी समस्या रही है. यहां पर कूड़े के ढे़र नजर आते हैं. इस कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद विधान सभा क्षेत्र के तेहखंड इलाके में भी कूड़े का बड़ा पहाड़ दिखता है, इसी कूड़े को खत्म करने के लिए यहां पर वेस्ट-2 एनर्जी प्लांट बनाया गया है. इसके जरिए कूड़े से खाद और बिजली बनाई जाएगी. इसका उद्घाटन गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया.

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन

इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता का संदेश दिया था, लेकिन 70 सालों तक स्वच्छता के संदेश को नहीं अपनाया गया. जब 2014 में मोदी जी आए तो इसको अपनाया गया और देश के शहरों के लिए नीति बनाई गई, जिसमें इसको स्थान दिया गया. उसी कड़ी में दिल्ली में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सभी कार्य किए जा रहे हैं. इस प्लांट के बनने से दिल्लीवासियों को कूड़े से मुक्ति मिलेगी.

इस दौरान शाह ने केजरीवाल सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि यहां विज्ञापन की सरकार चल रही है. लोगों को तय करना है कि विकास की सरकार चाहिए या विज्ञापन की. आने वाले समय में हम लोकतांत्रिक तरीके से जनता को निगम को क्यों एकीकरण करना पड़ा, यह बताएंगे. क्योंकि दिल्ली सरकार नगर निगम की बकाया राशि को नहीं दे रही थी.

उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि चुनाव के मद्देनजर इसका उद्घाटन किया जा रहा है तो उनसे मैं कहना चाहता हूं कि हम नारियल नहीं फोड़ रहे हैं. उद्घाटन कर रहे हैं. मतलब यह काम हो चुका है. दिल्ली की जनता को तय करना है कि आपको आप पर निर्भर बनना है या आत्मनिर्भर बनना है. विज्ञापन की राजनीति को चुनना है या विकास की राजनीति को. केजरीवाल ने 40 हजार करोड़ एमसीडी के रोके हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान वादा किया कि 18 महीने में दिल्ली के कूड़े के पहाड़ को खत्म कर हम पूरे दिल्ली को कूड़ा फ्री करेंगे. इस प्लांट से प्रतिदिन 2 हजार मैट्रिक टन कूड़े का निपटारा होगा. यह काम पिछले 70 सालों से अटका पड़ा था, जिसे हमनें आज पूरा कर दिखाया है. इस काम के साथ ही हम मोदी जी के 2014 से शुरू स्वच्छ भारत के सपने को पूरा कर रहे हैं.

इस मौके पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार मल्होत्रा,दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित अन्य कई नेताओं सहित अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:दिल्ली नगर निगम ने भीख मांगने वाले 21 बेघर बच्चों का अपने स्कूल में कराया दाखिला

उद्घाटन को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से भाजपा पर हमला भी बोला गया कि 15-16 साल के शासन के बाद कूड़े की याद आई है. दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बीजेपी शासित एमसीडी की ओर से खड़े किए गए हैं. दूसरी ओर इस उद्घाटन को बीजेपी कूड़े से मुक्ति के रूप में पेश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 20, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details