दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमीन पठान चौथी बार चुने गए दरगाह कमेटी के चेयरमैन, मुनव्वर खान बने वाइस प्रेसिडेंट - सेंट्रल वक्फ कांउसिल

दरगाह कमेटी ख्वाजा साहब अजमेर (Dargah Committee Khwaja Sahib Ajmer) के वार्षिक चुनाव मंगलवार को दिल्ली में साकेत स्थित सेंट्रल वक्फ कांउसिल (Central Waqf Council) अल्पसंख्यक मंत्रालय (minority ministry) के अवर सचिव नदीम खान की उपस्थिति में सम्पन्न हुए. दरगाह कमेटी (Dargah Committee) ने एक बार फिर पूर्ण सहमति से अमीन पठान को चेयरमैन पद के लिए चुना. वहीं, वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए कमेटी ने मुनव्वर खान का चयन किया.

Amin Pathan elected for the fourth time the chairman of the Dargah Committee
अमीन पठान चौथी बार चुने गए दरगाह कमेटी के चेयरमैन

By

Published : Jun 15, 2021, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: महान सूफी संत हजरत ख्वाज गरीब नवाज की प्रबंध कमेटी, दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर (Dargah Committee Dargah Khwaja Sahib Ajmer) के वार्षिक चुनाव मंगलवार को दिल्ली में साकेत स्थित सेंट्रल वक्फ कांउसिल (Central Waqf Council) अल्पसंख्यक मंत्रालय (minority ministry) के अवर सचिव नदीम खान की उपस्थिति में सम्पन्न हुए.

दरगाह कमेटी (Dargah Committee) ने एक बार फिर पूर्ण सहमति से अमीन पठान को चेयरमैन पद के लिए चुना. वहीं, वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए कमेटी ने मुनव्वर खान का चयन किया. दोनों ही पदाधिकारियों का सभी दरगाह कमेटी सदस्यों ने गुलदस्ता भेंट कर, स्वागत किया और मुबारकबाद पेश की. इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सदस्य फारुखे आजम, कासिम मलिक, सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी, सैयद बाबर अशरफ, सपात खान, वसीम राहत अली और जावेद पारेख सम्मिलित रहे. बैठक में बतौर सचिव, नाजिम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशफाक हुसैन उपस्थित रहे.

चौथी बार दरगाह कमेटी के चेयरमैन बने अमीन पठान


ये भी पढ़ें-संजय सिंह बोले- भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही ?



नवनियुक्त चेयरमैन और वाइस प्रेसिडेंट को दी गई मुबारकबाद

दरगाह कमेटी (Dargah Committee) के चेयरमैन और वाइस प्रेसिडेंट के चुने अमीन पठान और मुनव्वर खान को अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बधाई दी. नकवी ने उम्मीद जताई कि जिस तरह अब तक दरगाह कमेटी काम करती आई है वैसे ही काम करेगी और जायरीन व दरगाह विकास के नए आयाम लिखेगी.

बता दें कि दरगाह कमेटी (Dargah Committee) के मुंबई निवासी सदस्य मिस्बाहुल इस्लाम का गत 29 अप्रेल को बीमारी के चलते निधन हो गया था. इस मौके पर दरगाह कमेटी की ओर से इस्लाम को खिराजे अकीदत पेश की गई. पठान ने बताया कि इस्लाम दरगाह कमेटी के एक्टिव सदस्यों में थे. उनके प्रयासों से ही ख्वाजा माॅडल स्कूल में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम द्वारा सीएसआर सहयोग से कम्पयूटर लेब और होमसाईंस लेब को स्थापित किया गया था. वहीं वर्तमान में प्रस्तावित कलाम लाईब्रेरी भी उन्हीं का प्रयास था.

ये भी पढ़ें- 'विरोध का अधिकार, मौलिक अधिकार है, इसे आतंकी गतिविधि करार नहीं दिया जा सकता'


एक सदस्य का पद हुआ था खाली

मिस्बाहुल इस्लाम के निधन के बाद से ही दरगाह कमेटी में एक सदस्य का पद खाली हो गया था. इस सिलसिले में 14 जून को अल्पसंख्यक मंत्रालय के संयुक्त सचिव द्वारा जावेद पारेख के नाम की नोटिफिकेशन जारी किया. गौरतलब है कि गत कमेटी के कार्यकाल के दौरान भी पारेख दरगाह कमेटी के एक्टिव सदस्य रहे थे. इस बार भी उनके अकीदत और कार्य करने की इच्छा शक्ति को देखते हुए ख्वाजा साहब ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है. अमीन पठान का चौथी बार अध्यक्ष पद पर चुना जाना. पिछले गत तीन वर्षों से उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और सकारात्मक सोच का तोहफा है. जिसकी वजह से ख्वाजा साहब के दरबार की जिम्मेदारी उन्हें एक बार फिर मिली है. जहां पठान ने सौलह खंबा शौचालय का निर्माण करवाकर अपने कार्यों को सुनहरे शब्दों में लिखा. वहीं कोविड के दौरान किए गए कार्यों में उनके प्रयास किसी से छिपे नहीं रहे. ये कई लोगों की दुआएं ही थी कि उन्हें यह सफलता का सेहरा एक बार फिर नसीब हुआ.

पहले दिन हुआ चुनाव और हुआ बजट पर मंथन

दरगाह कमेटी (Dargah Committee) बैठक में पहले दिन चेयरमैन और वाइस प्रेसिडेंट का चुनाव हुआ. इसके साथ ही नाजिम अशफाक हुसैन द्वारा वर्ष 2021-22 का लगभग 10 करोड़ का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया. बजट पर घटते आय के स्त्रोत पर चर्चा करते हुए उसे बढ़ाते हुए जायरीन के सुविधा और विकास के साथ स्थानीय लोगों को भी लाभान्वित करने के प्रस्ताव पर योजना बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के दूसरे दिन साकेत स्थित सेंट्रल वक्फ काउंसिल (Central Waqf Council) में बैठक जारी रही जिसमें दरगाह विकास एवं प्रबन्ध के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details