नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केलोधी कॉलोनी के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम के गेट नंबर-14 के पास एक एंबुलेंस ड्राइवर ने एक महिला को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला (35) अचेत अवस्था में गेट के पास पड़ी थी. उसके बॉडी पर कोई चोट का निशान नहीं था. ऐसा लग रहा था कि वह काफी नशे में थी. वहां पता चला कि 15 मिनट पहले ही कोई एंबुलेंस वाला यहां पर उसे ड्रॉप करके गया है.
महिला को इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया. बाद में हालत कुछ उसकी ठीक हुई तो उसने अपना नाम माया बताया. उसने बताया कि उसका हस्बैंड ई रिक्शा चलाता है. मामले में छानबीन करने के बाद पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी चंदन चौधरी का कहना है कि महिला अमर कॉलोनी थाना इलाके के लाजपत नगर फ्लाईओवर के पास फुटपाथ पर ही रहती है. वह किसी के साथ भी घूमने के लिए चली जाती थी. रात में यही हुआ एम्बुलेंस ड्राइवर ने महिला को वहां से गाड़ी में बिठाया. रास्ते में शराब खरीदा और पीने के बाद जब ये लोग जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास पहुंचे तो महिला बाथरूम जाने के लिए गाड़ी से उतरी, लेकिन वह बाहर निकलने के बाद गिर गई. वह काफी नशे में थी. एंबुलेंस चालक ने उसे उठाने कोशिश की, लेकिन जब उसे उठा नहीं पाया तो घबराकर वह भाग गया.