दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: बेहोशी की हालत में महिला को छोड़कर भागा एंबुलेंस ड्राइवर, गिरफ्तार

अचेत अवस्था में एक महिला को एंबुलेंस चालक लोधी कालोनी इलाके में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के गेट के पास छोड़कर फरार हो गया. दिल्ली पुलिस ने मामले का खुलास करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

एंबुलेंस ड्राइवर
एंबुलेंस ड्राइवर

By

Published : Jul 18, 2023, 7:02 PM IST

महिला को छोड़कर भागा था एंबुलेंस ड्राइवर

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केलोधी कॉलोनी के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम के गेट नंबर-14 के पास एक एंबुलेंस ड्राइवर ने एक महिला को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला (35) अचेत अवस्था में गेट के पास पड़ी थी. उसके बॉडी पर कोई चोट का निशान नहीं था. ऐसा लग रहा था कि वह काफी नशे में थी. वहां पता चला कि 15 मिनट पहले ही कोई एंबुलेंस वाला यहां पर उसे ड्रॉप करके गया है.

महिला को इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया. बाद में हालत कुछ उसकी ठीक हुई तो उसने अपना नाम माया बताया. उसने बताया कि उसका हस्बैंड ई रिक्शा चलाता है. मामले में छानबीन करने के बाद पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी चंदन चौधरी का कहना है कि महिला अमर कॉलोनी थाना इलाके के लाजपत नगर फ्लाईओवर के पास फुटपाथ पर ही रहती है. वह किसी के साथ भी घूमने के लिए चली जाती थी. रात में यही हुआ एम्बुलेंस ड्राइवर ने महिला को वहां से गाड़ी में बिठाया. रास्ते में शराब खरीदा और पीने के बाद जब ये लोग जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास पहुंचे तो महिला बाथरूम जाने के लिए गाड़ी से उतरी, लेकिन वह बाहर निकलने के बाद गिर गई. वह काफी नशे में थी. एंबुलेंस चालक ने उसे उठाने कोशिश की, लेकिन जब उसे उठा नहीं पाया तो घबराकर वह भाग गया.

ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि वह महिला को 300 देकर अपने साथ एंबुलेंस में बैठाया था. गिरफ्तार किए गए ड्राइवर की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है. वह नोएडा का रहने वाला है. आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है. महिला की काउंसलिंग के बाद उसके द्वारा दिए गए स्टेटमेंट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: पैसों से भरा बक्सा देख ड्राइवर की बदली नीयत, ATM कैश वैन से की 50 लाख की लूट

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: सस्ते प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले पति-पत्नी अहमदाबाद से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details