नई दिल्ली:दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने डकैती का मामला सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की पहचान खुशाल उर्फ छोटू पुत्र रवि निवासी दक्षिणपुरी उम्र 21 साल, विवेक उर्फ छुट्टन पुत्र अशोक कुमार निवासी दक्षिणपुरी उम्र 23 साल, जगविंदर उर्फ तुषार उर्फ हनुमान पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी ग्राम लक्कड़पुर हरिओम चौक फरीदाबाद हरियाणा उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई. तीनों आरोपी के कब्जे से लुटे हुए 1500 रुपए, पीड़ित का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है.
दक्षिण दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि 27 अक्टूबर को थाना अंबेडकर नगर पर डकैती के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पीड़ित ने बताया कि वह मालवीय नगर से संगम विहार के बीच ग्रामीण सेवा चलाता है. रात करीब 10.15 बजे गाड़ी को पुष्पा भवन पार्किंग में खड़ा किया और दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर निकल गया. जब वह अमूल दूध के पास काली बिल्डिंग स्कूल के पास पहुंचा तो अचानक तीन लोग आए और मारपीट शुरू कर दी. उनमें से दो ने उसकी ओर ईंट फेंक दी. 2200 रुपए और उसका ड्राइविंग लाइसेंस लूट लिया. इसके बाद तीनों आरोपी मौके से भाग गए. थाना अंबेडकर नगर में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई.