नई दिल्ली:लॉकडाउन और कोरोना के बीच दिल्ली पुलिस के जवान लगातार लोगों के लिए अपनी ड्यूटी कर प्रयासरत हैं. वहीं कई पुलिसकर्मी इस दौरान कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को एक राहत भरी खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस में तैनात एक जवान ने 11 दिनों बाद कोरोना को मात दी है.
कोरोना से जंग जीतकर लौटे एएसआई जगदीश
जोरदार हुआ स्वागत
साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने में तैनात एएसआई जगदीश 11 दिनों बाद कोरोना को मात देकर अपने घर लौट आए. उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. आज जब जगदीश थाने में आए तो उनका फूल मालाओं से अमर कॉलोनी थाने में पुलिसकर्मियों ने जोरदार स्वागत किया.
एएसआई ने जताया आभार
ASI जगदीश ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद थी की कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे. वहीं स्वागत के दौरान थाने के एसएचओ अनंत कुमार गुंजन के साथ-साथ पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा. साथ ही एएसआई ने एसएचओ और एसिपी का आभार जताया है.