नई दिल्ली:दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से लगातार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ पुरुष भी सम्मिलित हो रहे हैं. अब यहां पर कई तरह के रचानात्मक प्रदर्शन भी देखे जा रहे हैं. यहां पर इंडिया गेट का डमी भी बनाया गया है. अलग-अलग तरीकों से यहां पर प्रदर्शन देखा जा रहा है.
CAA: शाहीन बाग में प्रदर्शन के अलग-अलग तरीके, डटी हैं महिलाएं - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
दिल्ली में बुधवार रात को शाहीन बाग में सड़कों पर हजारों की संख्या में महिलाएं सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में डटी हुई हैं. अब यहां पर कई अलग-अलग तरीके से लोग प्रदर्शन कर रहे है. कही इंडिया गेट का डमी लगा है तो कहीं दिये जलाए जा रहे हैं.
शाहीन बाग प्रदर्शन में डटी रही महिलाएं
मंच से शांतिपूर्वक प्रदर्शन
जहां मंच से लगातार सभा का संचालन शाहीन बाग में किया जा रहा है. अलग-अलग वक्ताओं ने सीएए और एनआरसी के साथ नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ भी लोगों ने विरोध जताया. लोगों ने जमकर केंद्र की सत्ता में काबिज मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को कोसा.
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में 15 दिसंबर से जारी धरना 31वें दिन में प्रवेश कर चुका है. बड़ी संख्या में लोग धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.