दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक हफ्ते में एमसीडी के सारे नाले को साफ कर लिया जाएगा- पूनम भाटी - Central Zone Chair Person Poonam Bhati

सेंट्रल जोन की चेयर पर्सन पूनम भाटी ने कहा कि जो भी एमसीडी के नाले हैं, उनको साफ करवाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का लक्ष्य कि अगले एक हफ्ते में एमसीडी के सारे नाले को साफ कर लिया जाएगा.

poonam bhati said mcd work on dengue, malaria, chikungunya
ट्रल जोन चेयर पर्सन पूनम भाटी

By

Published : Jul 15, 2020, 6:50 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक तरफ कोरोना वायरस का कहर जारी है. तो दूसरी तरफ डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया का भी समय आ गया है. अब इससे निजात पाना एमसीडी के लिए एक चुनौती का विषय हो गया है.

एमसीडी सेंट्रल जोन में नालों की सफाई के निर्देश

सेंट्रल जोन की चेयर पर्सन पूनम भाटी ने कहा कि जो भी एमसीडी के नाले हैं, उनको साफ करवाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का लक्ष्य कि अगले एक हफ्ते में एमसीडी के सारे नाले को साफ कर लिया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया है.

उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी मलबा दिखाई देगा, तो जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि डेंगू और मलेरिया के फैलने से पहले ही हमने डीएओ, डीसी के साथ मीटिंग कर ली है. घर-घर जाकर लोगों को स्टिकर और दवाइयां भी दी जाएंगी.

'जरूरत पड़ने पर खुद जाएंगे क्षेत्र में'

पूनम भाटी ने कहा कि नाला साफ होने के तीन बाद ही, उसका गाद उठा लिया जाएगा. इसके लिए सिविक सेंटर से 9 ट्रक भी मंगवा लिए गए हैं और अलग-अलग इलाकों में बांट दिया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर खुद इलाके में जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आम जनता के लिए बेहतर कार्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details