नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली इन दिनों राजनीतिक अखाड़ा बनती दिखाई दे रही है. एक तरफ जहां एमसीडी के तीनों मेयर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर लगातार धरने पर बैठे हैं, वहीं आपने भी पोस्टर लगाकर एमसीडी पर हमला बोला है ऐसे में अब अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने अब दिल्ली नगर निगम को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है.
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस एमसीडी के खिलाफ करेगी प्रदर्शन - दिल्ली कांग्रेस प्रदर्शन
राजधानी दिल्ली में राजनीतिक पारा जरबर्दस्त तरीके से बढ़ा हुआ है. ऐसे में अब अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस सफाई कर्मचारीयों की आवाज उठाने के लिए दिल्ली नगर निगम खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में जुट गया है.
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस
26 जनवरी को करेंगे प्रदर्शन
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सोहन सिंह ने दिल्ली नगर निगम पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार नगर निगम सफाई कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्हें समय से सैलेरी नहीं दी जा रही और साथ ही उनके हक के दमन किया जा रहा है. इसके लिए सफाई मजदूर कांग्रेस 26 जनवरी को पूरी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विशाल प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए इस बैठक में योजना बनाई गई है.