दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद पहली बार दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहुंची ट्रेन, 280 यात्री उतरे - Corona in delhi

लॉकडाउन में दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहली ट्रेन रुकने की सूचना मिलते ही स्टेशन को एक तरफ से खोल दिया गया, बाकी सभी प्लेटफार्म पर जवान खड़े कर दिए गए और रास्तों को भी बंद कर दिया गया. जिससे यात्री इधर-उधर ना घूमे सकें.

train again running started in unlock 1  delhi cantt railway station
लॉकडाउन के बाद पहली बार दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहुंची ट्रेन

By

Published : Jun 1, 2020, 7:04 PM IST

नई दिल्ली: 1 जून 2020 से देश में काफी कुछ बदल गया है. कोरोना के कारण पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ था, लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे राहत दी जा रही है. देश में लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त होने के साथ ही 1 जून से पटरियों पर 200 नियमित ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. दिल्ली कैंट स्टेशन पर सुबह 11:20 पर अजेमर शताब्दी ट्रेन पहुंची. इस ट्रेन से स्टेशन पर 280 यात्री उतरे.



लॉकडाउन में दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहली ट्रेन रुकने की सूचना मिलते ही स्टेशन को एक तरफ से खोला गया, बाकी सभी प्लेटफार्म पर जवान खड़े कर दिए गए. रास्तों को भी बंद कर दिया गया. जिससे यात्री इधर-उधर ना घूमे सकें. सीधे गाड़ी में बैठकर अपनी मंजिल तक पहुंचे.



सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अलर्ट दिखें

स्टेशन पर रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अलर्ट दिखें. आरपीएफ के SI मंगत राम कपूर ने बताया कि अजमेर शताब्दी ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए रवाना हुई थी. जो आज सुबह दिल्ली कैंट स्टेशन पर सुबह 11:20 पर रुकी. ट्रेन से 280 यात्री फ्लेटफॉर्म पर उतरे. सभी कर्मचारियों ने यात्रियों को लाइन में लगवाकर स्टेशन के स्टैंड तक भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details