नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में शैक्षणिक सत्र (2020-21) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. वहीं जेएनयू में एडमिशन लेने वाले छात्रों की सहायता करने के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने फैसला लिया है. बता दें कि जेएनयू में 31 मार्च तक एडमिशन के लिए आवेदन किए जा सकते है.
आइसा JNU दाखिले में छात्रों की मदद करेगी छात्रों की सहायता के लिए आगे आए AISA कार्यकर्ता
बता दें कि एडमिशन के दौरान किसी भी छात्र को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए आइसा और जेएनयू छात्र संघ के महासचिव सतीश चंद्र यादव छात्रों की मदद करने के लिए आगे आएं है. वहीं इसको लेकर जेएनयू छात्रसंघ के महासचिव और आइसा के कार्यकर्ता सतीश चंद्र यादव ने कहा कि एडमिशन के दौरान और प्रवेश परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को किसी भी तरीके की परेशानी ना आए. इसके चलते यह फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ लैंग्वेज एंड कल्चर, स्कूल ऑफ सोशल साइंस, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज और साइंस डिपार्टमेंट के छात्र भी सहायता के लिए इस दौरान उपलब्ध रहेंगे.
31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 2 मार्च से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई है आवेदन प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी नहीं एडमिट कार्ड 21 अप्रैल को डाउनलोड किया जा सकता है इसके अलावा प्रवेश परीक्षा 11 से 14 मई तक आयोजित की जाएगी वहीं परीक्षा परिणाम 31 मई को घोषित किए जाएंगे.