दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फैकल्टी एवं स्टाफ की सुविधा के लिए जल्दी ही एम्स में हवाई टिकट केंद्र खुलेगा - All India Institute of Medical Sciences

AIIMS के फैकल्टी और स्टाफ अब हवाई टिकट की बुकिंग एम्स परिसर में ही कर सकेंगे. इसके लिए एम्स प्रशासन ने नई दिल्ली में हवाई टिकट बुकिंग यात्रा डेस्क के संचालन के लिए समिति का गठन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 1:12 PM IST

नई दिल्लीःअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फैकल्टी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आधिकारिक यात्राओं के लिए हवाई टिकट बुक करने और बाद में रीइंम्बर्शमेंट (प्रतिपूर्ति) लेने के लिए अपना बहुत समय और ऊर्जा खर्च करना पड़ता है. कुछ मामलों में धोखाधड़ी के भी मामले सामने आए हैं. इस परेशानी को देखते हुए एम्स प्रशासन ने हवाई टिकट बुक कराने के लिए एम्स कैंपस में ही व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एम्स ने फिजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर राजकुमार यादव की अध्यक्षता में तीन सदस्यों वाली एक समिति का गठन किया है, जिसमें डॉ. आर गोपीनाथ, परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार सिंह सदस्य सचिव बनाए गए हैं.

एम्स के डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि एम्स के फैकल्टी, स्टाफ और डॉक्टर अक्सर एयर टिकट के लिए परेशान रहते हैं. इससे उनका काम प्रभावित होता है. इसे देखते हुए एम्स के लिए एक ऐसी ट्रेवल एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा, जो यह काम कर सके. इसके लिए एक समिति बना दी गई है. यह समिति 30 जून 2023 तक किसी ट्रैवल एजेंसी को इस काम के लिए अधिकृत करने का काम करेगी. ट्रेवल एजेंट की सूची जारी कर किसी एक को इसके लिए फाइनल करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 900 घायल, 233 की मौत, PM ने जताया दुख

ट्रैवल एजेंट की ये होगी जिम्मेदारी
- सभी हवाई यात्रा की बुकिंग की सुविधा के लिए 24x7 आधार पर एम्स नई दिल्ली में एक यात्रा डेस्क संचालित करें.
- टिकट के लिए भुगतान एम्स नई दिल्ली द्वारा किया जाना है.
- यात्रा डेस्क में एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी 24x7 चालू रहेगा.
- एक बार चालू हो जाने के बाद यात्रा डेस्क सभी हवाई टिकटों की बुकिंग के लिए एकमात्र प्वाइंट होगा.

ये भी पढ़ेंः पत्नी से मिलने घर पहुंचे मनीष सिसोदिया, नहीं हो सकी मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details