नई दिल्लीःअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फैकल्टी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आधिकारिक यात्राओं के लिए हवाई टिकट बुक करने और बाद में रीइंम्बर्शमेंट (प्रतिपूर्ति) लेने के लिए अपना बहुत समय और ऊर्जा खर्च करना पड़ता है. कुछ मामलों में धोखाधड़ी के भी मामले सामने आए हैं. इस परेशानी को देखते हुए एम्स प्रशासन ने हवाई टिकट बुक कराने के लिए एम्स कैंपस में ही व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एम्स ने फिजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर राजकुमार यादव की अध्यक्षता में तीन सदस्यों वाली एक समिति का गठन किया है, जिसमें डॉ. आर गोपीनाथ, परीक्षा नियंत्रक मनोज कुमार सिंह सदस्य सचिव बनाए गए हैं.
एम्स के डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि एम्स के फैकल्टी, स्टाफ और डॉक्टर अक्सर एयर टिकट के लिए परेशान रहते हैं. इससे उनका काम प्रभावित होता है. इसे देखते हुए एम्स के लिए एक ऐसी ट्रेवल एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा, जो यह काम कर सके. इसके लिए एक समिति बना दी गई है. यह समिति 30 जून 2023 तक किसी ट्रैवल एजेंसी को इस काम के लिए अधिकृत करने का काम करेगी. ट्रेवल एजेंट की सूची जारी कर किसी एक को इसके लिए फाइनल करने को कहा गया है.