नई दिल्लीःदिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का सर्वर दूसरे दिन गुरुवार को भी ठप रहा. पिछले 36 घंटे से ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित चल रही है. अस्पताल ने जानकारी दी है कि सर्वर को ठीक करने के लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियां जुटी हुई है. हालांकि अस्पताल की ऑनलाइन सेवाएं बहाल होने तक व्यवस्थाओं को मैनुअल मोड में चलाने के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की गई है. (AIIMS server down since 36 hours)
एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि सर्वर बंद होने से स्मार्ट लैब, बिलिंग, रिपोर्ट जनरेशन और अपॉइंटमेंट सिस्टम समेत ओपीडी और आईपीडी डिजिटल अस्पताल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इन्हें सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे पहले बुधवार की सुबह सात बजे से ही एम्स का सर्वर डाउन चल रहा है. जानकारी दी गई थी कि सर्वर को हैक किए जाने की आशंका थी. एम्स ने एक बयान में कहा था कि डिजिटल सेवाएं बहाल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) और एनआईसी की मदद ली जा रही है. वहीं, भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के लिए एम्स और एनआईसी उचित सावधानी बरतेंगे.