दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंतराष्ट्रीय महिला दिवसः एम्स आरडीए महिलाओं को दिला रहा है सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग - एम्स आरडीए महिला सुरक्षा

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एम्स आरडीए ने एक नई पहल की है. इसके तहत एम्स की महिला डॉक्टर्स, रेसिडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, आउट नर्सिंग स्टूडेंट को अपनी सुरक्षा खुद करने की ट्रेनिंग दी जा रही है.

aiims rda providing self defense training to women staff on the occasion of international womens day
एम्स सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

By

Published : Mar 7, 2021, 12:15 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 3:45 PM IST

नई दिल्लीःएम्स में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए तैयार करने के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दिलवा रहा है. रेसिडेंट डॉक्टर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर अमनदीप सिंह ने अपने चुनाव के समय रेसिडेंट डॉक्टर से किए वादे के मुताबिक उनकी बेहतरी के लिए काम शुरू कर दिया है. इसी के तहत इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला डॉक्टर्स को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दिलाई जा रही है.

एम्स आरडीए महिलाओं को दिला रहा है सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

इसकी शुरुआत भी कर दी गई है. 8 मार्च तक महिलाओं को एम्स परिसर में ही विशेषज्ञों द्वारा सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. अपनी इस नई पहल के लिए अध्यक्ष डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हमने महिला डॉक्टरों को आत्मरक्षा में कुशल बनाने के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दिलाने की पहल की है. सेल्फ डिफेंस महिला डॉक्टरों को ही नहीं, बल्कि नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, रेसिडेंट डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टूडेंट्स को भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एम्स में विशेष रक्तदान शिविर

महिला सशक्तिकरण की सार्थक पहल

डॉ. अमनदीप ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में हमारा यह एक सार्थक कदम है. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. हम चाहते हैं कि महिलाएं अपनी सुरक्षा खुद करने में सक्षम हो, ताकि हर परिस्थिति में वह अपने अलावा अपने परिवार की भी रक्षा कर सकें. डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जा रहा है. उन्होंने सभी लोगों से 8 मार्च को इन पहुंचकर ब्लड डोनेट करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः-महिलाओं के सम्मान के लिये एम्स ओर्बो की वर्चुअल राइड

नर्सिंग स्टाफ कनिष्क यादव ने बताया कि महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं. उनके मोबाइल फोन छीने जा रहे हैं. अगर सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग महिलाओं को मिलेगी तो वह अपना बचाव करने में सक्षम होगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को अपनी रक्षा खुद ही करने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हे सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जा रही है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details