दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AIIMS में कल लगेगा रक्तदान शिविर, साइकिल रैली निकाल RDA डॉक्टर कर रहे जागरूक - एम्स दिल्ली रक्तदान शिविर जागरूकता

एम्स आरडीए डॉक्टरों ने एम्स अस्पताल से इंडिया गेट तक साइकिल रैली निकाली. इस साइकिल रैली का मकसद कल 14 जून को होने वाले ब्लड डोनेशन कैंप के लिए लोगों को जागरूक करना है.

AIIMS RDA doctors cycle rally aware for blood donation delhi
एम्स में कल लगेगा रक्तदान शिविर

By

Published : Jun 13, 2021, 10:47 AM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स आरडीए डॉक्टरों ने ब्लड डोनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल रैली निकाली. यह रैली एम्स अस्पताल से निकलकर इंडिया गेट तक जाएगी. उसके बाद फिर एम्स अस्पताल वापस आएगी. इस साइकिल रैली का मकसद कल 14 जून को होने वाले ब्लड डोनेशन कैंप के लिए लोगों को जागरूक करना है.

आरडीए डॉक्टरों ने साइकिल रैली निकालकर किया जागरूक

कोरोना संक्रमित व्यक्ति 22 दिन बाद कर सकते हैं रक्तदान

साइकिल रैली के दौरान डॉक्टरों ने 14 जून को होने वाले रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आव्हान किया. डॉक्टरों ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं, वह भी 22 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं. वहीं जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, वो 14 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :DU में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने की कवायद, कुलपति बोले- मिल रहा सहयोग

महामारी के कारण नहीं लगे ब्लड डोनेशन कैंप

डॉक्टरों ने बताया कि कोविड महामारी में कई समाजसेवी संस्था ब्लड डोनेशन कैंप नहीं लगा पाई हैं. जिसके चलते ब्लड की काफी कमी हो गई है. ऐसे में एम्स की तरफ से रक्तदान का अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सभी योग्य व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए. क्योंकि एक व्यक्ति तीन जानें बचा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details