नई दिल्ली:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स आरडीए डॉक्टरों ने ब्लड डोनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल रैली निकाली. यह रैली एम्स अस्पताल से निकलकर इंडिया गेट तक जाएगी. उसके बाद फिर एम्स अस्पताल वापस आएगी. इस साइकिल रैली का मकसद कल 14 जून को होने वाले ब्लड डोनेशन कैंप के लिए लोगों को जागरूक करना है.
कोरोना संक्रमित व्यक्ति 22 दिन बाद कर सकते हैं रक्तदान
साइकिल रैली के दौरान डॉक्टरों ने 14 जून को होने वाले रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आव्हान किया. डॉक्टरों ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं, वह भी 22 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं. वहीं जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, वो 14 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं.