नई दिल्ली: गंभीर हालत में कोरोना मरीजों को तेज रिकवरी के प्लाज्मा की जरूरत होती है, लेकिन तुरंत प्लाज्मा मिलना काफी मुश्किल होता है. इसी के मद्देनजर दिल्ली एम्स में प्लाज्मा डोनेशन ड्राइव में सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है. इसके बाद 12 मई को प्लाज्मा डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा.
पहली लहर के बाद दूसरी लहर में भी प्लाज्मा थेरेपी रामबाण
AIIMS के मेन ब्लड बैंक की सीएमओ डॉ. पूनम कौशिक ने लोगों से बड़ी संख्या में प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है. डॉक्टर पूनम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का कड़ाई से पालन करें, क्योंकि इसी से सबकी जान बच सकती है.